वर्ल्ड नंबर-1 विमेंस सिंगल बैडमिंटन खिलाड़ी ताई जू-यिंग ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड मेडल मुकाबल दुनिया की नंबर-2 खिलाड़ी चीन की चेन यूफी से गंवा दिया। ताई को सिल्वर मेडल से संतुष्ट होना पड़ा। चेन यूफी ने ताई को 21-18 19-21 21-18 से हराया।
रविवार को ताई और चेन के बीच बेहतरीन स्मैश, फेंट्स और फेदर-लाइट नेट गेम देखने को मिला। रविवार को मेडल सेरेमनी के बाद ताई जू-यिंग ने खुलासा किया कि किस तरह पीवी सिंधु के प्रोत्साहन के शब्दों ने उन्हें रुला दिया।
ताई जू-यिंग ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कर लिखा, "पीवी सिंधु ने मुझे गले लगाया और कहा कि मुझे पता है कि तुम बीमार हो लेकिन तुमने बहुत अच्छा किया, लेकिन आज तुम्हारा दिन नहीं था। उसने मुझे अपनी बाहों में पकड़ा और कहा कि उसे सब पता है। उसके प्रोत्साहन के शब्दों ने मुझे रुला दिया था।"
Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु ने अपना मेडल Covid-19 पीड़ितों, परिवार को किया समर्पित
आपको बता दें कि ताई से दुनियाभर के फैंस चाहते थे कि वे गोल्ड मेडल जीतें लेकिन रविवार को उन्हें सिल्वर से संतुष्ट होना पड़ा।