A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु ने अपना मेडल Covid-19 पीड़ितों, परिवार को किया समर्पित

Tokyo Olympics 2020: पीवी सिंधु ने अपना मेडल Covid-19 पीड़ितों, परिवार को किया समर्पित

पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। सिंधु का ओलंपिक में यह दूसरा मेडल है।

<p>Tokyo Olympics 2020: PV Sindhu dedicates Tokyo 2020...- India TV Hindi Image Source : GETTY Tokyo Olympics 2020: PV Sindhu dedicates Tokyo 2020 medal to Covid-19 victims, family

दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक 2020 में जीता ब्रॉन्ज मेडल कोविड-19 महामारी से पीड़ित को समर्पित किया। उन्होंने लोगों से सुरक्षित रहने और न्यू नॉर्मल को अपनाने की बात कही।

आपको बता दें कि उनका सीजन ज्यादा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने एशियन लेग टूर में काफी संघर्ष किया था, फिर उन्होंने खुद को बेहतर बनाया और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में सेमीफाइनल तक पहुंचीं।

सिंधु ने रविवार को मेडल जीतने के बाद कहा, "हम काफी चीजों से जूझ चुके हैं, महामारी, लॉकडाउन और कई लोग जूझ रहे हैं, तो मुझे लगता है कि ये मेडल उन सभी लोगों के लिए है साथ ही मेरे परिवार के लिए हैं, सपोर्ट स्टाफ और मेरे कोच के लिए हैं।"

Tokyo Olympics 2020 : ब्रॉन्ज मेडल जीतने पर BAI के महासचिव अजय सिंघानिया ने सिंधु को दी बधाई

गौरतलब है कि भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु ने टोक्यो ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। सिंधु का ओलंपिक में यह दूसरा मेडल है। इससे पहले उन्होंने रियो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर सनसनी मचाई थी। सिंधु ने ब्रांज मेडल मुकाबले में चीन की शटलर हे बिंगजिआओ को सीधे गेम में 21-13, 21-15 से हराया।