A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics 2020: तीरंदाज तरुणदीप राय के बाद अब प्रवीण जाधव भी दूसरे राउंड में हारे

Tokyo Olympics 2020: तीरंदाज तरुणदीप राय के बाद अब प्रवीण जाधव भी दूसरे राउंड में हारे

प्रवीण को दूसरे राउंड में एलीसन के हाथों 0-6 की करारी पराजय झेलनी पड़ी।

<p>Tokyo Olympics 2020: Pravin Jadhav bows out of...- India TV Hindi Image Source : GETTY Tokyo Olympics 2020: Pravin Jadhav bows out of competition

भारतीय तीरंदाज प्रवीण जाधव को यहां जारी टोक्यो ओलंपिक के पुरुष व्यक्तिगत इवेंट के दूसरे दौर में अमेरिका के ब्राडी एलीसन के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। प्रवीण ने पहले ही दौर में विश्व के नंबर-2 आरओसी के गालसन बाजारझापोव को हराकर दूसरे दौर में जगह बनाई। प्रवीण ने राउंड-32 के मुकाबले में गालसन को एकतरफा अंदाज में 6-0 से पराजित किया और राउंड-16 में जगह पक्की की। लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें एलीसन के हाथों 0-6 की करारी पराजय झेलनी पड़ी।

इससे पहले, भारत के एक अन्य तीरंदाज तरूणदीप राय को भी दूसरे राउंड में इजरायल के इटे शानी के हाथों 5-6 से हार का सामना करना पड़ा।

तरूणदीप ने भी एलिमिनेशन राउंड की बेहतर शुरूआत कर दूसरे एलिमिनेशन राउंड में जगह बनाई थी लेकिन उन्हें इजरायल के इटे शानी के हाथों हार झेलनी पड़ी। 37 वर्षीय तरूणदीप ने पहले राउंड में यूक्रेन के ओलेक्सी हनबिन को 6-4 से हराया था लेकिन दूसरे राउंड में उन्हें शानी ने 6-5 ने हरा दिया।

भारत के दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी नंदू नाटेकर का 88 साल की उम्र में हुआ निधन

यह दूसरी बार है जब तरूणदीप को ओलंपिक में दूसरे राउंड में हार का सामना करना करना पड़ा है। 2004 एथेंस ओलंपिक में डेब्यू करने वाले तरूणदीप को 2012 लंदन ओलंपिक में भी दूसरे राउंड में हार झेलनी पड़ी थी।