A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics 2020 : पहले प्रयास में ही नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह, क्वालीफिकेशन में किया 86.65 मीटर का थ्रो

Tokyo Olympics 2020 : पहले प्रयास में ही नीरज चोपड़ा ने फाइनल में बनाई जगह, क्वालीफिकेशन में किया 86.65 मीटर का थ्रो

नीरज क्वालीफिकेशन राउंड में अपने ग्रुप में सबसे लंबा भाला फेंकने में कामयाब रहे। इस राउंड में जेवलिन थ्रोअर को सीधे क्वालीफाई करने के लिए 83.50 मीटर का थ्रो करना था।

Tokyo Olympics 2020, Neeraj Chopra, Javelin throw, india, Sports - India TV Hindi Image Source : GETTY Neeraj Chopra

टोक्यो ओलंपिक के 12वें दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी सुखद रहा। भारत के लिए नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो (भालाफेंक) में फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। नीरज पूल ए में शामिल थे। उन्होंने अपने पहले ही प्रयास में 86.65 मीटर का थ्रो फेंका। इसके साथ ही उन्होंने भारत के लिए पदक की उम्मीद जगाई। 

चोपड़ा की ओलंपिक की तैयारियां चोट और कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुई थी लेकिन उन्होंने अपने प्रशंसकों को बिलकुल निराश नहीं किया और ओलंपिक में अपनी पहली ही थ्रो पर फाइनल में जगह बना ली। 

भाला फेंक में ग्रुप ए और ग्रुप बी से 83.50 मीटर का स्वत: क्वालीफिकेशन स्तर हासिल करने वाले खिलाड़ियों सहित शीर्ष 12 खिलाड़ी फाइनल में जगह बनाएंगे। 

फाइनल सात अगस्त को होंगे। ग्रुप बी में आज ही भारत के शिवपाल सिंह भी फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की चुनौती पेश करेंगे।