A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympic 2020 : लवलीना ने पक्का किया पदक, मैरी कॉम और वीजेंद्र के बाद बनी भारत की तीसरी मुक्केबाज

Tokyo Olympic 2020 : लवलीना ने पक्का किया पदक, मैरी कॉम और वीजेंद्र के बाद बनी भारत की तीसरी मुक्केबाज

69 क्रिग्रा भारवर्ग में लवलीना अब तुर्की की सुरमेनेलिक बुसेनज़ के साथ सेमीफाइनल से भिड़ेंगी।

Tokyo Olympics 2020, Mary Kom, Vijendra singh- India TV Hindi Image Source : GETTY Tokyo Olympics 2020

टोक्यो ओलंपिक के सातवें दिन महिला मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने भारत की झोली दूसरा पदक पक्का कर दिया है। पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही लवलीना ने चाइनिज ताइपे की निएन-चिन चेन को 4-1 से हराकर यह सफलता हासिल की है। इस मुकाबले में मिली जीत के बाद लवलीना अब सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

69 क्रिग्रा भारवर्ग में लवलीना अब तुर्की की सुरमेनेलिक बुसेनज़ के साथ सेमीफाइनल में भिड़ेंगी। ऐसे में अगर वह सेमीफाइनल में जीतकर फाइनल में पहुंचती हैं तो वह गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला करेंगी।  

वहीं लवलीना मैरी कॉम और वीजेंद्र सिंह के बाद तीसरी भारतीय मुक्केबाज बनी हैं जिन्होंने ओलंपिक में अपना पदक पक्का किया है।

इससे पहले उन्होंने मंगलवार को यहां जर्मनी की अनुभवी नेदिन एपेट्ज को कड़े मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी। लवलीना ने प्री क्वार्टर फाइनल में अपने से 12 साल बड़ी एपेट्ज को 3-2 से हराया। 

इसके साथ ही लवलीना भारत की नौ सदस्यीय टीम से अंतिम आठ में जगह बनाने वाली पहली खिलाड़ी बनी थी।