A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics 2020 Highlights : तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराश

Tokyo Olympics 2020 Highlights : तीरंदाजी के रैंकिंग राउंड में भारतीय खिलाड़ियों ने किया निराश

टोक्यो ओलंपिक में पहले दिन व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी समेत सभी तीरंदाजों ने निराश किया।

<p>TOKYO 2020</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY TOKYO 2020

Tokyo Olympics 2020 : पहले दिन भारतीय तीरंदाजों का फीका प्रदर्शन

टोक्यो ओलंपिक में पहले दिन महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी 9वें स्थान पर रहीं। वहीं, पुरुष व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में अतनु दास, प्रवीण जाधव और तरुणदीप राय भी कुछ खास नहीं कर सके। प्रवीण जाधव 656 अंक के साथ 31वें, अतनु दास 653 अंक के साथ 35वें और 652 अंक के साथ 37वें नंबर पर रहे।

Tokyo Olympics Highlights

11 :35 AM : पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में भी कोरिया का दबदबा रहा। कोरिया के डिओक जे किम 688 अंक के साथ पहले स्थान पर रहे।

11:30 AM : पुरुष तीरंदाजी रैंकिंग राउंड में भी भारतीय खिलाड़ी खास नहीं कर सके। प्रवीण जाधव 656 अंक के साथ 31वें, अतनु दास 653 अंक के साथ 35वें और 652 अंक के साथ 37वें नंबर पर रहे।

10:32 AM : भारतीय तीरंदाजों से इस ओलंपिक में काफी उम्मीदें हैं और ये रैंकिंग राउंड भारतीय तीरंदाजों के आगे के सफर के लिए अहम साबित होंगे।

10:00 AM : पहले हाफ में भारतीय तीरंदाज का प्रदर्शन रहा फीका। भारत के प्रवीण जाधव 30वें, अतनु दास 31वें और तरुणदीप राय 45वें नंबर पर हैं।

9:38 AM: तीरंदाजी का पुरुष रैंकिंग इवेंट में भारत के अतनु दास, तरुणदीप रॉय और प्रवीन जाधव हिस्सा ले रहे हैं। अतनु दास का अच्छा आगाज। पहले सेट में 58 अंक के साथ पांचवें नंबर पर किया फिनिश। हालांकि तरुणदीप राय 55 अंक के साथ 31वें और प्रवीण जाधव 54 अंक के साथ 40वें नंबर पर हैं।

Women's Ranking Round Highlights:

07:46 AM: 12 सेट पूरे होने के बाद दीपिका कुमारी 9वें स्थान पर रहीं। कोरिया की एन सन ने 680 के स्कोर के साथ ओलंपिक रिकॉर्ड बनाते हुए रैंकिंग राउंड में टॉप किया। वह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से चूक गई।

07:14 AM: 10 सेट पूरे होने के बाद भारत की दीपिका कुमारी छठे पायदान पर बनी हुई है। टॉप 3 स्थानों पर दक्षिण कोरिया के निशानेबाज अपनी पकड़ बनाए हुए हैं।

06:06 AM: 5 सेट के बाद दीपिका कुमारी 10वें स्थान पर हैं। दीपिका के 277 अंक हैं। वहीं, कोरिया की आन सान 287 अंक के साथ टॉप पर बनी हुई है।

भारतीय समयानुसार सुबह 5:30 बजे से महिला व्यक्तिगत रैंकिंग राउंड में दीपिका कुमारी भारत का प्रतिनिधित्व कर रही हैं।