A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics 2020: दुती चंद 200 मीटर दौड़ में नहीं कर सकीं SF के लिये क्वॉलीफाई

Tokyo Olympics 2020: दुती चंद 200 मीटर दौड़ में नहीं कर सकीं SF के लिये क्वॉलीफाई

200 मीटर दौड़ में दुती चंद सेमीफाइनल के लिए क्वॉलीफाई करने से चूक गईं।

<p>Tokyo Olympics 2020: Dutee Chand fails to qualify for...- India TV Hindi Image Source : TWITTER Tokyo Olympics 2020: Dutee Chand fails to qualify for women’s 200m semifinal

भारत की फर्राटा धाविका दुती चंद का निराशाजनक प्रदर्शन जारी रहा और वह टोक्यो ओलंपिक खेलों की एथलेटिक्स प्रतियोगिता में महिलाओं की 200 मीटर दौड़ में सातवें और अंतिम स्थान पर रहकर सेमीफाइनल के लिये क्वॉलीफाई नहीं कर पायी।

दुती ने चौथी हीट में 23.85 सेकेंड का समय निकाला जो उनका इस सत्र का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है लेकिन यह सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिये पर्याप्त नहीं था। नामीबिया की क्रिस्टीन मबोमा ने 22.11 सेकेंड के साथ यह हीट जीती।

उनके अलावा अमेरिका की गैब्रियली थामस (22.20) और नाइजर की अमिनातु सेयनी (22.72) ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल करके सेमीफाइनल में जगह बनायी। प्रत्येक सात हीट में से शीर्ष तीन पर रहने वाली एथलीटों और अगले तीन सर्वश्रेष्ठ समय निकालने वाली खिलाड़ियों ने सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया।

 पीवी सिंधु ने कांस्य पदक जीतने के बाद कहा 'मैं सातवें आसमान पर हूं'

दुती का सर्वश्रेष्ठ समय 23 सेकेंड का है। वह 41 प्रतिभागियों के बीच कुल 38वें स्थान पर रही। इससे पहले शुक्रवार को दुती महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में भी सेमीफाइनल में जगह नहीं बना पायी थी। वह अपनी हीट में 11.54 सेकेंड का समय लेकर सातवें स्थान पर रही थी।