टोक्यो ओलंपिक 2020 में बुधवार को वर्ल्ड चैंपियनशिप के सिल्वर मेडल विजेता दीपक पुनिया को पूर्व वर्ल्ड चैंपियन यूएसए के डेविड टेलर ने मेंस फ्रीस्टाइल 86 किलो वर्ग सेमीफाइनल बाउट में हरा दिया। अब पुनिया ब्रॉन्ज मेडल के लिए भिड़ेंगे।
बाउट शुरू होने के बाद ही टेलर ने 10-0 की लीड ले ली थी और अब वे गोल्ड मेडल के लिए मौजूदा विश्व चैंपियन और ओलंपिक चैंपियन ईरान के हसन यजदानी से भिड़ेंगे।
Tokyo Olympics 2020 : लवलीना को ब्रॉन्ज मेडल से करना पड़ा संतोष, सेमीफाइनल में तुर्की की बुसेनाज सुरमेनेली से मिली हार
दीपक का आज का दिन अफ्रीका के चैंपियन नाइजीरियन एकेरेकेमे अगिमोर को 12-1 से हरा कर शुरू हुआ था।
इस जीत के साथ वे क्वॉर्टरफाइनल में पहुंचे थे। क्वॉर्टरफाइनल में उन्होंने चीनी रेसलर लिन जूसेन को 6-3 से हराया था। साथ ही उन्होंने सेमीफाइनल में जगह बनाई थी।