A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics 2020: शूटिंग, हॉकी के अलावा इन खेलों के भारतीय खिलाड़ियों को चौथे दिन उतरना होगा मैदान पर

Tokyo Olympics 2020: शूटिंग, हॉकी के अलावा इन खेलों के भारतीय खिलाड़ियों को चौथे दिन उतरना होगा मैदान पर

भारत का चौथे दिन का शेड्यूल (27 जुलाई, मंगलवार) यहां पढ़िए-

<p>Tokyo Olympics 2020: Day 4 India’s Full...- India TV Hindi Image Source : TWITTER HANDLE/@MANPREETPAWAR07 Tokyo Olympics 2020: Day 4 India’s Full Schedule

भारतीय खिलाड़ी जारी टोक्यो ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने की कोशिश कर रहे हैं। भारतीय खिलाड़ियों के लिए ओलंपिक का चौथा दिन अच्छा नहीं रहा। टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने रूस के खिलाड़ी डेनिस मेदवेदेव से सीधे सेटों में मुकाबला हार गए। बैडमिंटन में सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी दूसरे राउंड नें इंडोनेशिया की जोड़ी से हार गई।

भारतीय फेंसर भवानी देवी ओलंपिक मं हिस्सा लेने वाली भारत की पहली फेंसर बनीं। उन्होंने अपना राउंड ऑफ 64 बेन अजीजी से 15-3 से जीता लेकिन फिर वो फ्रांस की मैनॉन ब्रूनेट से 15-7 से हार गईं।

वहीं अनुभवी टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरत कमल ने अपना राउंड 2 जीत लिया लेकिन सुतिर्था मुखर्जी ने अपना दूसरा राउंड गंवा दिया। वे पुर्तगाल की फू यू के खिलाफ हारीं। अब भारतीय खिलाड़ी अपना चौथा दिन यानी 27 जुलाई को बेहतर बनाना चाहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया से 7-1 से करारी हार के साथ भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपना तीसरा मैच स्पेन के खिलाफ खेलेगी। इसके अलावा रोइंग, आर्चरी, टेबल टेनिस, शूटिंग, हॉकी, स्विमिंग और बॉक्सिंग के खिलाड़ियों को एक्शन में देखा जाएगा।

भारत का चौथे दिन का शेड्यूल (27 जुलाई, मंगलवार) यहां पढ़िए-

बैडमिंटन

मेंस डबल्स, ग्रुप प्ले स्टेज: चिराग शेट्टी/सात्विकसाइराज रेंकीरेड्डी बनाम सीन वेंडे/बेन लैन (8:30 am IST)

टेबल टेनिस

मेंस सिंगल्स राउंड 3: शरत कमल बनाम मा लॉन्ग (6:30 am IST)

बॉक्सिंग

लवलीना बोर्गोहेन बनाम नादिन आप्टेज़ (10:57 am IST)

हॉकी

मेंस टूर्नामेंट पूल मैच ए: भारत बनाम स्पेन

सेलिंग

लेजर रेडियल ओपनिंग सीरीज रेस 5: नेत्रा कुमानन (8:35 am IST)
लेजर रेडियल ओपनिंग सीरीज रेस 6: नेत्रा कुमानन (9:50 am IST)
लेजर रेडियल ओपनिंग सीरीज रेस 4: विष्णु सरवनन (8:45 am IST)
लेजर रेडियल ओपनिंग सीरीज रेस 5: विष्णु सरवनन (10:00 am IST)
लेजर रेडियल ओपनिंग सीरीज रेस 6: विष्णु सरवनन (11:15 am IST)
49अर ओपनिंग सीरीज रेस 1: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (11:20 am IST)
49अर ओपनिंग सीरीज रेस 2: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (12:15 pm IST)
49अर ओपनिंग सीरीज रेस 2: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (12:15 pm IST)
49अर ओपनिंग सीरीज रेस 2: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (12:15 pm IST)
49अर ओपनिंग सीरीज रेस 2: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (12:15 pm IST)
49अर ओपनिंग सीरीज रेस 2: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (12:15 pm IST)
49अर ओपनिंग सीरीज रेस 3: गनपती केलापंडा, वरुण ठक्कर (1:10 pm IST)

 Tokyo Olympics 2020: भारतीय तैराक साजन प्रकाश हीट दो में चौथे स्थान पर रहे

शूटिंग

मिक्स्ड 10मीटर एयर पिस्टल क्वॉलीफिकेशन: मनु भाकर और सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और यशस्विनी सिंह देसवाल (5:30 am IST)
मिक्स्ड 10मीटर एयर राइफल क्वॉलीफिकेशन: दिव्यांश सिंह पनवर और इलावेनिल वालारिवन और दीपक कुमार, अंजुल मुद्गिल (9:45 am IST)