A
Hindi News खेल अन्य खेल Tokyo Olympics 2020: ऑस्ट्रेलियाई तैराक टिटमस ने जीता 400 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल

Tokyo Olympics 2020: ऑस्ट्रेलियाई तैराक टिटमस ने जीता 400 मीटर फ्रीस्टाइल में गोल्ड मेडल

टिटमस ने 56.69 सेकेंड के ओलंपिक रिकॉर्ड समय में जीत हासिल की।

<p>Tokyo Olympics 2020: australian swimmer ariarne titmus...- India TV Hindi Image Source : TWITTER HANDLE/@FINA1908 Tokyo Olympics 2020: australian swimmer ariarne titmus wins gold medal in 400m freestyle

विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की तैराक एरियन टिटमस ने सोमवार को यहां जारी टोक्यो ओलंपिक खेलों में महिलाओं की 400 मीटर फ्रीस्टाइल इवेंट में विश्व रिकॉर्ड होल्डर अमेरिका की कैथलीन लेडेकी को पीछे छोड़कर स्वर्ण पदक जीता। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने अंतिम के 100 मीटर में कैथलीन को पीछे छोड़ तीन मिनट और 56.69 सेकेंड के ओलंपिक रिकॉर्ड समय में जीत हासिल की।

रियो ओलंपिक चैंपियन कैथलीन ने 33:57.36 के समय के साथ रजत और चीन की ली बिंगजी ने कांस्य पदक जीता।

बिंगजी ने 4:01.08 के समय के साथ एक नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया, जिसके चलते वह 29.47 सेकंड के अंतिम लैप की बदौलत कानाडा की समर मैकिन्टोश से आगे निकल गइर्ं।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने पुरुषों की 4 गुणा 100 मीटर फ्रीस्टाइल रिले में तीन मिनट और 08.97 सेकंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता।

टीम में रियो ओलंपिक चैंपियन कैलेब ड्रेसेल, ब्लेक पियरोनी, बोवेन बेकर और जैच ऐप्पल शामिल थे। इन चारों खिलाड़ियों ने इस जीत के साथ अमेरिकी टीम के लिए खिताब बरकरार रखा।

इटली 3:10.11 समय लेकर दूसरे स्थान पर था ऑस्ट्रेलिया इटली से 0.11 सेकेंड पीछे रहकर तीसरे स्थान पर रहा।

रियो ओलंपिक चैंपियन एडम पिएटी ने पुरुष 100 मीटर ब्रैकस्ट्रोक में 57.37 सेकेंड का समय लेकर स्वर्ण पदक जीता और अपना खिताब बचाए रखा।

Tokyo Olympics 2020: चीन से हारने के बाद मुक्केबाज आशीष कुमार का सफर खत्म

कनाडा की मारगेरेट मैतनील महिला 100 मीटर बटरफ्लाई इवेंट में 55.59 सेकेंड का समय लेकर पहले स्थान पर रहीं और उन्होंने इस इवेंट का स्वर्ण पदक जीता।