भारत के लिए आठवां दिन का आगाज अच्छा नहीं रहा और तीरंदाजी में अतुन दास का हार के साथ सफर समाप्त हो गया। अतनु के बाद बॉक्सर अमित पंघाल को भी अपने पहले मुकाबले में हार झेलनी पड़ी। फिर पीवी सिंधु अपना सेमीफाइनल मुकाबला भी ताई जू यिंग के खिलाफ गंवा बैठीं। टोक्यो ओलंपिक 2020 के नौंवे दिन रविवार को भारत के खिलाड़ी पांच अलग खेल में भाग लेते हुए दिखेंगे। इनमें से एक खेल में पदक दांव पर हैं। अब 1 अगस्त को भारत का शेड्यूल कुछ ऐसा रहेगा-
गोल्फ- मेंस इंडिवीजुएल राउंड 4- उदयन माने- 4:11 am
घुड़सवारी- क्रॉस कंट्री इंडिवीजुअल- फवाद मिर्जा- 5:18 am
गोल्फ- मेंस राउंड 4- अनिर्बान लाहिड़ी- 5:55 am
बॉक्सिंग- मेंस +91 किलो क्वॉर्टरफाइनल: सतीश कुमार बनाम बी. जलोलोव- 9:36 am
बैडमिंटन- विमेंस सिंगल्स ब्रॉन्ज मेडल- पीवी सिंधु बनाम ही बिंग जिआओ- 5:00 pm
Highlights Tokyo Olympics 2020 Updates : पूजा रानी ने किया निराश, हार के बावजूद पीवी सिंधु से है कांस्य पदक की आस
हॉकी- क्वॉर्टरफाइनल मेंस: भारत बनाम ग्रेट ब्रिटेन- 5:30 pm
Related Video