A
Hindi News खेल अन्य खेल वेतन में कटौती स्वीकार नहीं करने पर सुपर रग्बी के तीन खिलाड़ियों को किया निलंबित

वेतन में कटौती स्वीकार नहीं करने पर सुपर रग्बी के तीन खिलाड़ियों को किया निलंबित

रग्बी ऑस्ट्रेलिया, देश की चार सुपर रग्बी टीमों और रग्बी यूनियन खिलाड़ी संघ के बीच तीन हफ्ते की चर्चा के बाद यह समझौता हुआ था और इसमें 192 खिलाड़ी शामिल थे।

Super Rugby, players, suspended, salary cuts, Australia - India TV Hindi Image Source : GETTY Rugby

ऑस्ट्रेलिया की रग्बी टीम वैलाबीज के फारवर्ड इजाक रोडा और क्वीन्सलैंड रेड्स के दो खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया है जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग के निलंबित होने पर वेतन में कटौती स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। 

टीमों ने इस बीच सोमवार को ट्रेनिंग शुरू की। ऑस्ट्रेलिया की ओर से 21 टेस्ट खेल चुके रोडा, इसाक लुकास और हैरी हॉकिंग्स ने करार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया जिसमें देश के पेशेवर रग्बी यूनियन खिलाड़ियों के वेतन में छह महीने में 60 प्रतिशत की कटौती होनी थी जिससे कि खेल को दिवालिया होने से बचाया जा सके। 

रग्बी ऑस्ट्रेलिया, देश की चार सुपर रग्बी टीमों और रग्बी यूनियन खिलाड़ी संघ के बीच तीन हफ्ते की चर्चा के बाद यह समझौता हुआ था और इसमें 192 खिलाड़ी शामिल थे। 

इसमें एक पखवाड़े में 1500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (958 अमेरिकी डॉलर) की न्यूनतम कमाई तय की गई थी। क्वीन्सलैंड रग्बी यूनियन ने कहा कि इन तीनों के एजेंट ने राज्य की संचालन संस्था को उनके रुख से अवगत कराया जिसके बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया।