A
Hindi News खेल अन्य खेल दीपक पूनिया सहित तीन पुरुष पहलवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, साइ ने दी जानकारी

दीपक पूनिया सहित तीन पुरुष पहलवान पाए गए कोरोना पॉजिटिव, साइ ने दी जानकारी

साइ ने बयान में कहा, ‘‘तीन सीनियर पुरूष पहलवानों ने सोनीपत के साइ केंद्र में राष्ट्रीय कुश्ती शिविर के लिये रिपोर्ट किया और कोविड-19 वायरस की जांच में पॉजिटिव आये।’’

Three male wrestlers including Deepak Poonia found corona positive, Sai informed- India TV Hindi Image Source : TWITTER/INDIA_ALLSPORTS Three male wrestlers including Deepak Poonia found corona positive, Sai informed

नई दिल्ली। विश्व चैम्पियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पूनिया सहित तीन सीनियर पुरूष पहलवान कोविड-19 परीक्षण में पॉजिटिव आये हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने गुरूवार को यह जानकारी दी। ओलंपिक दल में शामिल पूनिया (86 किग्रा) के अलावा नवीन (65 किग्रा) और कृष्ण (125 किग्रा) को कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। 

सभी तीनों पहलवान सोनीपत में साइ केंद्र में राष्ट्रीय शिविर का हिस्सा हैं और पृथकवास में हैं। साइ ने बयान में कहा, ‘‘तीन सीनियर पुरूष पहलवानों ने सोनीपत के साइ केंद्र में राष्ट्रीय कुश्ती शिविर के लिये रिपोर्ट किया और कोविड-19 वायरस की जांच में पॉजिटिव आये।’’ 

ये भी पढ़ें - प्रीमियर लीग ने चीनी प्रसारक साझेदार के साथ खत्म किया अपना करार

विश्व चैम्पियनशिप में रजत से पूनिया ने तोक्यो ओलंपिक के लिये स्थान पक्का किया था। उन्हें एहतियात के तौर पर साइ के पैनल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों पहलवानों का पहुंचने पर परीक्षण किया गया जो खेल गतिविधियों की बहाली के लिये साइ की मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) में अनिवार्य है। 

प्रोटोकॉल के अनुसार सभी पहलवानों और सहयोगी स्टाफ को पहुंचने पर अनिवार्य आरटी-पीसीआर परीक्षण कराना होगा। जब भारतीय कुश्ती महासंघ को संपर्क किया गया तो सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा कि शिविर योजना के अनुसार चलेगा। 

ये भी पढ़ें - मानसिक और शारीरिक तौर पर स्वस्थ रहना जितना आज जरूरी है, उतना पहले कभी नहीं रहा : बैकहम

उन्होंने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘उनका (तीनों पहलवान) दो दिन बाद फिर से परीक्षण किया जायेगा और अगर वे नेगेटिव पाये जाते हैं तो उन्हें वापस लाया जायेगा।’’ 

तोमर ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय शिविर को कोई खतरा नहीं है, यह जारी रहेगा। पहलवान तभी ट्रेनिंग शुरू करेंगे जब वे 14 का पृथकवास पूरा कर लेंगे।’’ 

ये भी पढ़ें - बजरंग पूनिया ने साथी खिलाड़ियों से कोविड-19 प्रोटोकॉल्स का पालन करने को कहा

सभी पहलवान एक सितंबर को शिविर के लिये एकत्रित हुए। इससे पहले एशियाई और राष्ट्रमंडल खेलों की चैम्पियन विनेश फोगाट (53 किग्रा) पिछले हफ्ते राष्ट्रीय खेल पुरस्कार समारोह से पहले कोविड-19 पॉजिटिव पायी गयी थीं जहां उन्हें खेल रत्न पुरस्कार लेना था। 

टोक्यो ओलंपिक के लिये क्वालीफाई करने वाली एकमात्र भारतीय महिला पहलवान हाल में हुई जांच में नेगेटिव आयी थीं लेकिन एहतियात के तौर पर वह अभी पृथकवास में ही रहेंगी।