A
Hindi News खेल अन्य खेल ए-लीग की तीन टीमें कोविड-19 से प्रभावित मेलबर्न से बाहर निकलने में हुए सफल

ए-लीग की तीन टीमें कोविड-19 से प्रभावित मेलबर्न से बाहर निकलने में हुए सफल

मेलबर्न विक्टरी, वेस्टर्न यूनाइटेड और मेलबर्न सिटी की टीमों ने पहले भी शहर छोड़ने की कोशिश की थी लेकिन अन्य राज्यों ने विक्टोरिया से आने वाले लोगों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी है। 

Melbourne, Football, sports - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Football

ऑस्ट्रेलिया की घरेलू फुटबॉल लीग (ए-लीग) के तय समय पर शुरू करने की संभावना को बरकरार रखने के लिए कोरोना वायरस से प्रभावित मेलबर्न से जुड़ी तीन टीमों के खिलाड़ी और अधिकारी विक्टोरिया राज्य की इस राजधानी को छोड़ने में सफल रहे। 

मेलबर्न विक्टरी, वेस्टर्न यूनाइटेड और मेलबर्न सिटी की टीमों ने पहले भी शहर छोड़ने की कोशिश की थी लेकिन अन्य राज्यों ने विक्टोरिया से आने वाले लोगों के लिए अपनी सीमाएं बंद कर दी है। 

न्यू साउथ वेल्स की सरकार से हालांकि छूट मिलने के बाद इन तीनों टीम के लगभग 120 खिलाड़ी और अधिकारी चार्टर्ड विमान से शनिवार सिडनी पहुंचे। सभी खिलाड़ियों की कोराना वायरस जांच होगी और उन्हें 14 दिनों तक पृथकवास पर रहना होगा।

टीम इस दौरान अभ्यास कर सकेगी लेकिन कोई मैच नहीं खेलेगी। इन टीमों के पृथकवास के कारण मैचों की तारीखों में बदलाव किया गया है जिससे लीग अब 16 की जगह 17 जुलाई से शुरू होगी।