A
Hindi News खेल अन्य खेल हॉकी के मैदान को छोड़कर नर्स बनी यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

हॉकी के मैदान को छोड़कर नर्स बनी यह ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी

ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम की गोलकीपर लिंच एक रजिस्टर्ड नर्स है।

Australia, rachael lynch, Coronavirus, COVID 19, Hockey- India TV Hindi Image Source : GETTY Rachael lynch

कोरोना वायरस महामारी ने इस साल तोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण जीतने का रशेल लिंच का सपना तोड़ दिया लेकिन यह ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी खिलाड़ी अब नर्स के रूप में अपने देश की सेवा कर रही है। 

ऑस्ट्रेलियाई महिला हॉकी टीम की गोलकीपर लिंच एक रजिस्टर्ड नर्स है। 

तोक्यो ओलंपिक अब अगले साल होंगे लिहाजा लिंच ने दो कोविड - 19 क्लीनिक में नर्स के तौर पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है। वह पहले भी हफ्ते में एक दिन ‘न्यूरो रिहैबिलिटेशन वार्ड’ में काम करती थी। 

ऑस्ट्रेलिया में अभी तक 5000 से ज्यादा मामले पाये जा चुके हैं और 24 लोग मारे गए हैं । दुनिया भर में करीब 940000 लोग इस बीमारी की चपेट में हैं ।