राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने सोमवार को भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधू को पद्दम भूषण अर्पित किया है। राष्ट्रपति कोविंड ने पद्म पुरुस्कार 2020 नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में प्रदान किए थे। आपको बता दें कि ये अवॉर्ड्स हर साल 26 जनवरी पर वितरित किए जाते हैं। ये अवॉर्ड्स तीन विभागों में विभाजित हैं- पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री।
पीवी सिंधू ने पद्म भूषण से सम्मानित होने के बाद कहा, “यह गर्व का पल है। मुझे यह पुरस्कार देने के लिए मैं भारत सरकार, सभी मंत्रियों और राष्ट्रपति महोदय की बहुत आभारी हूं। मुझे बहुत खुशी है, इस प्रकार के पुरस्कार हमें भविष्य में और बेहतर करने के लिए बहुत प्रोत्साहन, समर्थन और प्रेरणा देते हैं।”
सिंधू ने कहा, “निश्चित तौर पर मैं कड़ी मेहनत करूंगी और अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी। मेरे पास कुछ आगामी टूर्नामेंट हैं, इसलिए मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा प्रदर्शन करूंगी और उनमें अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगी।”
गौरतलब है कि साल 2015 में सिंधू को पद्म श्री ने नवाजा गया था और साल 2016 में उनको खेल रत्न मिला था। रियो 2016 में सिल्वर जीतने के बाद सिंधू ने 2018 में कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स में पदक जीते थे। 2019 में उन्होंने वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप जीता था। उन्होंने तब नोजोमी ओखुहारा को फाइनल में हराया था।
जोकोविच ने मेदवेदेव को हरा कर छठा पैरिस मास्टर्स खिताब जीता
इतना ही नहीं टोक्यो 2020 में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता था, और इतिहास रहचा था। उन्होंने विमेंस सिंग्ल्स में ये पदक जीता था। ये पदक जीत कर वे पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनीं जिन्होंने दो बार ओलंपिक मेडल जीते।