A
Hindi News खेल अन्य खेल चैंपियन को 6 साल से अनोखी बिमारी, बेहोशी की हालत में पूरा करती है रेस, फिर बेहोश

चैंपियन को 6 साल से अनोखी बिमारी, बेहोशी की हालत में पूरा करती है रेस, फिर बेहोश

न्यूयॉर्क: यह स्कूली छात्रा इन दिनों खबरों में छाई हुई है। जिसका कारण है उसका ग्राउंड पर ही बेहोश हो जाना क्योंकि वह अपनी रेस खत्म करने के बाद बेहोश हो जाती है। बेहोश होने

चैंपियन को 6 साल से...- India TV Hindi चैंपियन को 6 साल से अनोखी बिमारी, बेहोशी की हालत में पूरा करती है रेस

न्यूयॉर्क: यह स्कूली छात्रा इन दिनों खबरों में छाई हुई है। जिसका कारण है उसका ग्राउंड पर ही बेहोश हो जाना क्योंकि वह अपनी रेस खत्म करने के बाद बेहोश हो जाती है।

बेहोश होने वाली इस छात्रा का नाम सैम पीटरमैन है। वह स्वीट होम हाईस्कूल में पढ़ती हैं। हाल ही में पिटर्सन ने 1500 मीटर की स्टेट  हाईस्कूल दौड़ में भाग लिया और उस रेस में स्वर्ण पदक भी जीता।

सैम ने अपने सर्वश्रेष्ठ  समय 4 मिनट 30 सेकंड में स्टेट की छह रेसों को पूरा किया है। जिससे उन्होंने अपना पिछला रिकार्ड भी तोड़ दिया जो कि 9 सेकेंड ज्यादा था।