A
Hindi News खेल अन्य खेल प्रो वॉलीबाल लीग का आगाज कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स और यू मुंबा वॉली के मैच से

प्रो वॉलीबाल लीग का आगाज कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स और यू मुंबा वॉली के मैच से

टूर्नामेंट में खिताब के लिए छह टीमों के बीच मुकाबला है जिसमें पहले चरण के 12 मैच कोच्चि और दसरे चरण के छह मैच चेन्नई में खेले जाऐंगे।

<p>दीपेश कुमार सिन्हा...- India TV Hindi दीपेश कुमार सिन्हा और सकलेन तारिक

कोच्चि: पेशेवर वॉलीबाल लीग (पीवीएल) के पहले सत्र के शुरूआती मैच में शनिवार को कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स और यू मुंबा वॉली की टीमें आपस में भिडेंगी। टूर्नामेंट में खिताब के लिए छह टीमों के बीच मुकाबला है जिसमें पहले चरण के 12 मैच कोच्चि और दसरे चरण के छह मैच चेन्नई में खेले जाऐंगे। इसका फाइनल 22 फरवरी को होगा। 

इसके पहले सत्र में कोच्चि ब्लू स्पाइकर्स और यू मुंबा वॉली के अलावा अहमदाबाद डिफेंडर्स, कालीकट हीरोज, चेन्नई स्पर्टन्स और हैदराबाद ब्लैक हॉक्स नाम की टीमों के बीच मुकाबला होगा। 

लीग में भारतीय खिलाड़ियों के साथ साथ विदेशी खिलाड़ी भी दिखेगें जिसमें पूर्व ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता डेविड ली, नोविका बेजेलिका (अहमदाबाद डिफेंडर), पॉल लोटमैन (कालीकट हीरोज) और रूडी वर्होफ (चेन्नई स्पार्टन्स) जैसे बड़े नाम शामिल है।