A
Hindi News खेल अन्य खेल निलंबित मैचों के साथ 20 जून से शुरू होगा सीरी ए का बचा हुआ सीजन

निलंबित मैचों के साथ 20 जून से शुरू होगा सीरी ए का बचा हुआ सीजन

लीग शुरू हाने से पहले इटालियन कप के मुकाबले खेले जाएंगे। इसे सेमीफाइनल चरण में रोक दिया गया था। इसे सीरी ए शुरू होने से एक सप्ताह पहले खेला जाएगा। 

Serie A, Football, Covid, Corona virus - India TV Hindi Image Source : GETTY Football

सीरी ए का सत्र उन चार मुकाबलों के साथ फिर से शुरू होगा जिसे इटली में कोविड-19 महामारी के कारण स्थगित कर दिया गया था। खेल मंत्री विन्सेंजो स्पडाफोरा से 20 जून को फिर से लीग शुरू करने के लिए मंजूरी मिलने के बाद मैचों की तारीख तय करने के लिए शुक्रवार को इससे जुड़े 20 क्लबों की बैठक हुई। 

लीग शुरू हाने से पहले इटालियन कप के मुकाबले खेले जाएंगे। इसे सेमीफाइनल चरण में रोक दिया गया था। इसे सीरी ए शुरू होने से एक सप्ताह पहले खेला जाएगा। 

लीग से जारी बयान में कहा गया कि इसकी शुरूआत 25वें दौर के चार स्थगित मैचों - अटलान्ता बनाम ससुओलो, हेलस वेरोना बनाम कैगलियारी, इंटर मिलान बनाम सम्पदोरिया, टोरिनो बनाम परमा - से होगी, जिन्हें 20-21 जून के सप्ताहांत में पूरा किया जाएगा। 

टूर्नामेंट के 12 दौर के मुकाबले बचे है। रिकार्ड (लगातार) नैवें खिताब की तरफ बढ़ रहे युवेंटस तालिका में दूसरे स्थान पर काबिज लाजियो से एक अंक आगे है। 

तीसरे स्थान पर काबिज इंटर मिलान जुवेंटस से नौ अंक पीछे है।