रोम। इटली के फुटबॉल टूर्नामेंट कोपा इटालिया के इस सीजन के बाकी बचे मैचों में इंजुरी टाइम नहीं होगी। इटली के फुटबॉल परिसंघ (एफआईजीसी) ने इसकी घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, कोविड-19 महामारी के कारण इसे मार्च में स्थगित कर दिया गया था। देश में इसी महीने ही लॉकडाउन में ढील दी गई है।
कोपा इटालिया सेमीफाइनल मुकाबले 12 जून से शुरू होंगे और इसका फाइनल 17 जून को खेला जाएगा।
एफआईजीसी के अनुसार, बाकी बचे तीनों मुकाबलों में अगर दो लेग के बाद निर्धारित समय तक भी परिणाम नहीं आता है तो फिर इसमें सीधे पेनल्टी शूटआउट का इस्तेमाल किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - शुरुआती अड़चनों के बाद अब खाली स्टेडियम में होगा अमेरिकी ओपन का आयोजन
सेमीफाइनल के पहले लेग में फरवरी में एसी मिलान ने सेन सिरो में जुवेंटस के साथ 1-1 का ड्रॉ खेला था जबकि नेपोली ने इंटर मिलान को 1-0 से हराया था।
नए कलैंडर के अनुसार, 12 जून को जुवेंटस का सामना एसी मिलान से जबकि इसके अगले दिन नपोली का सामना इंटर मिलान से होगा।