A
Hindi News खेल अन्य खेल अर्जेंटीना में शानदार प्रदर्शन के बाद क्रोएशिया जाएगी अंडर-20 भारतीय फुटबॉल टीम

अर्जेंटीना में शानदार प्रदर्शन के बाद क्रोएशिया जाएगी अंडर-20 भारतीय फुटबॉल टीम

AIFF की अंडर-20 टीम को चार देशों की टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए क्रोएशिया दौरे पर भेजने की योजना है।

<p>भारत की अंडर-20 फुटबॉल...- India TV Hindi Image Source : TWITTER: @OFFICEOFSSBADAL भारत की अंडर-20 फुटबॉल टीम

नयी दिल्ली: अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) की अंडर-20 टीम को चार देशों की टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए क्रोएशिया दौरे पर भेजने की योजना है। इससे पहले भारतीय अंडर-20 टीम ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 10 खिलाड़ियों तक सिमटने के बावजूद वेलेंसिया में खेले गये कोटिफ कप फुटबाल टूर्नामेंट में पारंपरिक दिग्गज अर्जेंटीना को 2-1 से हराया था। 

इस यादगार जीत के बाद एआईएफएफ के महासचिव कुसाल दास ने कहा कि टीम को क्रोएशिया भेजने की योजना है। अंडर-20 की जीत के बाद भारतीय अंडर-16 फुटबॉल टीम ने अम्मान में (पश्चिम एशिया फुटबॉल महासंघ) वाफ अंडर-16 चैम्पियनशिप में मौजूदा एशियाई अंडर-16 चैम्पियन ईराक को 1-0 से हरा दिया। इन नतीजों से उत्साहित दास ने कहा कि भारतीय फुटबाल में हाल के दिनों में नकारात्मकता के बीच महासंघ का रवैया हमेशा सकारात्मक रहा है। 

दास ने कहा ‘‘ हम हमेशा सकारात्मक रहे है और इन खिलाड़ियों पर भरोसा है। हमारा युवा विकास कार्यक्रम ठीक से चल रहा है और ये नतीजे उसी से मिल रहे हैं।हम अब अंडर-20 टीम को चार देशों की टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए क्रोएशिया भेजने की कोशिश कर रहे हैं।’’