बुडापेस्ट| थाईलैंड और मलेशिया के वेटलिफ्टर टोक्यो ओलंपिक में हिस्सा नहीं सकेंगे। इंटरनेशनल वेटलिफ्टिंग फेडरेशन ने शनिवार को थाई एमेच्योर वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन पर तीन साल का और मलेशियन वेटलिफ्टिंग फेडरेशन पर एक साल का प्रतिबंध लगाने का फैसला किया है।
इंटरनेशनल फेडरेशन ने कहा है कि ओलंपिक का आयोजन चाहें जब भी हो, इस देशों के खिलाड़ी ओलंपिक में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। इसके अलावा इटनेशनल फेडरेशन ने थाई फेडरेशन पर दो लाख डॉलर का फाइनल भी लगाया है। थाई फेडरेशन ने 2018 वर्ल्ड चैम्पियनशिप के दौरान अपने नौ वेटलिफ्टरों के डोपिंग में फंसने के बाद स्वत: ही ओलंपिक से नाम वापस ले लिया था।