A
Hindi News खेल अन्य खेल बीएफआई अधिकारियों, ईसी सदस्यों का कार्यकाल 3 महीने बढ़ा

बीएफआई अधिकारियों, ईसी सदस्यों का कार्यकाल 3 महीने बढ़ा

भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने गुरुवार एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि अध्यक्ष पद के चुनाव की नई तारीख आने तक मौजूदा अधिकारी और कार्यकारी समिति के सदस्य अपना कामकाज देखते रहेंगे।

Tenure of BFI officers, EC members extended by 3 months - India TV Hindi Image Source : @BFI_OFFICIAL Tenure of BFI officers, EC members extended by 3 months 

नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) ने गुरुवार एक आपात बैठक बुलाई, जिसमें फैसला लिया गया कि अध्यक्ष पद के चुनाव की नई तारीख आने तक मौजूदा अधिकारी और कार्यकारी समिति के सदस्य अपना कामकाज देखते रहेंगे। बीएफआई ने एक बयान जारी कर कहा है कि अध्यक्ष अजय सिंह की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस हुई आपात बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि अधिकारियों और ईसी सदस्यों का कार्यकाल बढ़ाने के अलावा एजीएम और चुनाव के लिए फरवरी 2021 की समय सीमा रखी गई है।

इस बैठक में बीएफआई से संबंद्ध राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों से जुड़े संघों के अधिकारी शामिल हुए।

ये भी पढ़ें - रिहैब पूरा करने के बाद भी कुछ समय तक प्रतिस्पर्धात्मक क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे भुवनेश्वर कुमार

बयान के मुताबिक, "यह फैसला लिया गया कि मौजूदा अधिकारियों और ईसी सदस्यों का कार्यकाल तीन महीने तक या चुनाव होने तक बढ़ाया जा रहा है। साथ ही एजीएम फरवरी 2021 में कराने का फैसला लिया गया, अगर फिजिकल मीटिंग संभव नहीं हुई तो एजीएम और चुनाव वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कराया जा सकता है।"

ये भी पढ़ें - बीसीसीआई सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति के अध्यक्ष बने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज चेतन शर्मा

यह भी फैसला लिया गया है कि चुनाव और उससे संबंधित प्रक्रियाओं को लेकर रिटर्निंग आफिसर से सलाह के बाद लिया जाएगा और निदेशक प्रशासन एक एफिडेविट के माध्यम से माननीय दिल्ली उच्च न्यायालय को इस बात की जानकारी देंगे।

बीएफआई के चुनाव गुरुग्राम में 18 दिसम्बर को होने थे। लेकिन कोविड-19 सम्बंधी सुरक्षा कारणों के चलते इसके अध्यक्ष अजय सिंह ने इसे स्थगित कर दिया था, क्योंकि बीएफआई के अधिकतर राज्य संघों ने कोरोना महामारी को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की थी।

ये भी पढ़ें - ​IND vs AUS : क्या बॉक्सिंग डे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हरा पाएगा भारत?

इसके बाद दिल्ली उच्च न्यायालय ने बीएफआई के अध्यक्ष पद का चुनाव स्थगित करने के फैसले पर रोक लगा दी थी। कोर्ट ने बीएफआई कार्यकारी परिषद को विस्तार देने से इनकार कर दिया और महासंघ को चुनाव कराने का निर्देश दिया था।

गुरुवार को बैठक में बीएफआई अध्यक्ष अजय सिंह के अलावा जय कोवली, हेमंता कुमार कालिता, राजेश भंडारी, अनिल कुमार बोहीदार, नरेंद्र कुमार निरवान सीबी राजे, अमरजीत सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, आशीष शेलर और रोहित जैन शामिल हुए।