नई दिल्ली| स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी और क्ले कोर्ट के बादशाह कहे जाने वाले राफेल नडाल शनिवार को अपनी बचपन की दोस्त सिसका प्रेलो के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। 'द सन' की रिपोर्ट के मुताबिक, नडाल और सिसका माजरेका के ला फोर्टालेजा में शादी करेंगे, जहां इसी साल की शुरुआत में गैरेथ बेल की शादी हुई थी। सिसका का असली नाम मारिया फ्रांसिस्का पेरेलो है।
जुआन कार्लोस प्रथम, जो चार दशकों तक स्पेन के राजा रहे, उन्हें इस शादी का आमंत्रण भेजा गया है। टेनिस से संन्यास ले चुके कार्लोस मोया भी 350 मेहमानों की सूची में शामिल हैं। इस जोड़ी की शादी में टोमेयु कताला पादरी की भूमिका में होंगे। उन्होंने कहा, "मैं अभी तक जितनी भी शादियों में गया हूं वो विशेष रही हैं और यह भी इसी तरह है। मैं सिर्फ इन दोनों की शादी कराने जा रहा हूं।"
नडाल और सिसका 14 साल से प्रेम संबंध में हैं। सिसका ने अपनी नौकरी छोड़ राफेल नडाल संस्थान के प्रोजेक्ट डायरेक्टर के तौर पर काम करना शुरू किया। इस चैरिटेबल ट्रस्ट को नडाल ने 10 साल पहले शुरू किया था।