A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 से बाहर हुए टेनिस स्टार एंडी मरे, जानिए क्या है कारण

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2020 से बाहर हुए टेनिस स्टार एंडी मरे, जानिए क्या है कारण

एंडी मरे ने कहा, "मैंने खुद को टॉप लेवल के ज़ोन में लाने के लिए काफी मेहनत की मगर मुझे खेद है कि मैं नहीं खेल सकता।"

Andy Murray- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Andy Murray

टेनिस स्टार एंडी मरे ने अगले महीने होने वाले नए साल के पहले ग्रैंड स्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन से पेल्विक की चोट के कारण अपना नाम वापस ले लिया है। जिसके बारे में उन्होंने बीसीसी को जानकारी देते हुए कहा, "दुर्भाग्य से हाल में मुझे चोट लगी और एहतियात के तौर पर कोर्ट पर दोबारा उतरने से पहले मुझे इस पर काम करना होगा।"

इसके आगे मरे ने कहा, "शीर्ष स्तर पर खेलने के लिए खुद को तैयार करने में मैंने काफी मेहनत की थी और जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन में नहीं खेल पाना बेहद निराशाजनक है।’’ 

तीन बार ग्रैंड स्लैम विजेता स्कॉटलैंड के एंडी मरे एक साल बाद मेलबर्न में खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलियन ओपन में दोबारा कोर्ट में उतरने वाले थे। हलांकि अब उन्हें और इंतज़ार करना पड़ेगा।  

जिसके बारे में मरे ने कहा, ‘‘इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद मुझे दोबारा खेलने का यकीन नहीं था। यही कारण है कि मैं दोबारा ऑस्ट्रेलिया आने और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को लेकर रोमांचित था। इस कारण मैं और अधिक निराश हूं।’’ 

बता दें कि फरवरी माह तक अब एंडी मरे टेनिस से दूर रहेंगे। जिसके बाद ही उनकी वापसी के आसार हैं।