A
Hindi News खेल अन्य खेल टेनिस : कोरोनावायरस के कारण फेड कप फाइनल व प्लेऑफ स्थगित

टेनिस : कोरोनावायरस के कारण फेड कप फाइनल व प्लेऑफ स्थगित

फेड कप का आयोजन 14 से 19 अप्रैल तक बुडापेस्ट में होना था। फेड कप फाइनल्स एक ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है।

Tennis Stadium- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Tennis Stadium

बुडापेस्ट| अंतर्राष्ट्रीय टेनिस महासंघ (आईटीएफ) ने दुनियाभर में फैले कोरोनावायरस के खतरों को देखते हुए फेड कप फाइनल और प्लेऑफ मुकाबलों को स्थगित करने की घोषणा की है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, आईटीएफ ने बुधवार को हंगरी सरकार द्वारा इंडोर खेलों को लेकर की गई घोषणा के बाद स्थानीय आयोजन समिति से चर्चा करने के बाद एहतियातन इसे स्थगित करने का फैसला किया।

फेड कप का आयोजन 14 से 19 अप्रैल तक बुडापेस्ट में होना था। फेड कप फाइनल्स एक ओलंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट है।

वहीं, फेड कप प्लेऑफ का आयोजन 17 से 18 अप्रैल तक दुनियाभर के आठ स्थानों में होने थे और इसे भी स्थगित कर दिया गया है और इसके तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।

आईटीएफ के अध्यक्ष डेविड हेगर्टी ने कहा, "आईटीएफ के कोविंड-19 सलाहकार समूह स्थिति पर करीबी से नजर बनाए हुए हैं। इस पर फैसला अब तथ्यों, आधिकारिक डाटा और विशेषज्ञों की सलाह के बाद लिया जाएगा।"