A
Hindi News खेल अन्य खेल Wimbledon 2021: एक साल के बाद दर्शकों की हुई विंबडलन में वापसी

Wimbledon 2021: एक साल के बाद दर्शकों की हुई विंबडलन में वापसी

आयोजकों ने शुरूआत में सीमित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी है, लेकिन उनकी योजना दो सप्ताह बाद होने वाले पुरुष और महिला एकल के फाइनल में सेंटर कोर्ट की क्षमता के मुताबिक 15,000 दर्शकों को आने की अनुमति देने की है।

<p>Tennis Fans Excited To Visit And Watch Winbledon 2021</p>- India TV Hindi Image Source : GETTY Tennis Fans Excited To Visit And Watch Winbledon 2021

कोरोनावायरस महामारी के कारण पिछले साल स्थगित हुए विंबलडन की वापसी के साथ स्टेडियम में प्रशंसकों की भी वापसी हुई।

आसमान में बादल और बूंदा-बांदी के बीच मैच का लुत्फ उठाने के लिए मास्क लगाकर पहुंची 26 साल की छात्रा हान्नाह स्कॉट ने कहा, "दर्शकों के लिए उपयुक्त मौसम, आपको धूप कड़ी नहीं लगेगी।"

आयोजकों ने शुरूआत में सीमित संख्या में दर्शकों को अनुमति दी है, लेकिन उनकी योजना दो सप्ताह बाद होने वाले पुरुष और महिला एकल के फाइनल में सेंटर कोर्ट की क्षमता के मुताबिक 15,000 दर्शकों को आने की अनुमति देने की है।

ZIM vs BAN: मुझे बस बांग्लादेश के मुख्य कोच की मदद करनी है - एश्वेल प्रिंस

प्रशंसक सोमवार तड़के ही स्टेडियम के गेट के पास उमड़ने लगे। स्टेडियम में भोजन, पेय पदार्थ और स्मृति चिन्ह बेचने वाले स्टैंड भी खुल गये है।

खराब मौसम के कारण हालांकि टूर्नामेंट के पहले दिन खेल दो घंटे की देर से शुरू हुआ।