A
Hindi News खेल अन्य खेल इंग्लैंड में बुधवार से खुल सकते हैं टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स

इंग्लैंड में बुधवार से खुल सकते हैं टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स

जिम और स्विमिंग पूल अब भी बंद रहेंगे हालांकि समुद्र या झीलों में तैराकी की अनुमति दी जाएगी। स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स खोलने पर अपना रुख तय कर सकते हैं।

Tennis Court, Golf Courses, England - India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Tennis Court

ब्रिटिश सरकार ने कहा है कि इंग्लैंड में टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स बुधवार से फिर खुल सकते हैं लेकिन लोगों को केवल अपने घरों के सदस्यों के साथ ही खेलने की अनुमति होगी। ब्रिटेन में मार्च में कोरोना वायरस प्रकोप को रोकने के लिये राष्ट्रीय स्तर पर लॉकडाउन घोषित किया गया था और तब खेल स्थलों को भी बंद करने का आदेश दिया गया था। 

जिम और स्विमिंग पूल अब भी बंद रहेंगे हालांकि समुद्र या झीलों में तैराकी की अनुमति दी जाएगी। स्कॉटलैंड, वेल्स और उत्तरी आयरलैंड टेनिस कोर्ट और गोल्फ कोर्स खोलने पर अपना रुख तय कर सकते हैं और उनके प्रशासन ने पहले ही संकेत दे दिये हैं लॉकडाउन का आगे भी सख्ती से पालन किया जाएगा।

ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने रविवार को कहा, ‘‘लोग केवल अपने घर के सदस्यों के साथ ही खेल सकते हैं। ’’ 

जानसन ने हालांकि इसके संकेत नहीं दिये कि प्रीमियर लीग सहित पेशेवर खेलों की वापसी कब हो सकती है। पेशेवर खेल प्रतियोगिताएं भी मार्च से ठप्प पड़ी हैं। 

इसके अलावा इंग्लैंड में क्रिकेट भी पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड जुलाई तक अपने सभी तरह के पेशेवर क्रिकेट को स्थगित करने का फैसला किया है।

वहीं इंग्लैंड इसी साल शुरू होने वाले क्रिकेट के नए फॉर्मेट द हंड्रेड को भी स्थगित कर दिया। वहीं इंग्लैंड में सभी तरह के काउंटी मैचों को कोरोना वायरस के कारण रद्द कर दिया गया है।