A
Hindi News खेल अन्य खेल टेनिस : कतर ओपन फाइनल में उलटफेर का शिकार हुई हालेप

टेनिस : कतर ओपन फाइनल में उलटफेर का शिकार हुई हालेप

बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने शनिवार को यहां उलटफेर करते हुए कतर ओपन का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद खिलाड़ी सिमोना हालेप को मात दी। 

Simona Halep- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Simona Halep

दोहा। बेल्जियम की एलिस मर्टेन्स ने शनिवार को यहां उलटफेर करते हुए कतर ओपन का खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपने करियर की सबसे बड़ी जीत दर्ज करते हुए वर्ल्ड रैंकिंग में तीसरे नंबर पर मौजूद खिलाड़ी सिमोना हालेप को मात दी। दुनिया की 21वें नंबर की खिलाड़ी मर्टेन्स ने तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में 3-6, 6-4, 6-3 से जीत दर्ज की। 

'ईएसपीएन' के अनुसार, पहला सेट गंवाने के बाद मर्टेन्स ने शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की। उन्होंने इस टूर्नामेंट में एंजेलिक कर्बर और किकी बर्टेन्स जैसे शीर्ष स्तरीय खिलाड़ियों को भी मात दी थी। 

पहले सेट में एक समय स्कोर 3-3 से बराबर था लेकिन इसके बाद, हालेप ने लगातार 18 अंक हासिल करते हुए 1-0 की बढ़त बना ली। 

बेल्जियम के खिलाड़ी ने दूसरे सेट मे दमदार वापसी की। हालेप को शुरुआत में ब्रेक प्वाइंट मिला लेकिन बर्टेन्स ने अपना संयम नहीं खोया और मैच को बराबरी पर ला खड़ा किया। तीसरे सेट में बर्टेन्स ने दमदार प्रदर्शन किया और बिना कोई गलती किए खिताबी जीत दर्ज की।