A
Hindi News खेल अन्य खेल लेवर कप में ज्वेरेव की मदद से टीम यूरोप ने बचाया खिताब

लेवर कप में ज्वेरेव की मदद से टीम यूरोप ने बचाया खिताब

ज्वेरेव ने टीम वर्ल्ड की तरफ से राओनिक को 6-4, 3-6, 10-4 से मात दे तीसरी बार अपनी टीम को 13-11 से खिताब दिलाने में मदद की।

Alexander Zverev- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Alexander Zverev

जेनेवा। यूरोप टीम ने लगातार तीसरी बार लेवर कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। निर्णायक मैच में जर्मनी के एलेक्जेंडर ज्वेरेव ने कनाडा के मिलोस राओनिक को मात दे ट्रॉपी यूरोप के पास ही रहने दी। एटीपीटूर डॉट कॉम की रिपोर्ट के मुताबिक, ज्वेरेव ने टीम यूरोप की तरफ से रविवार को निर्णायक मुकाबला खेलने उतरे राओनिक को 6-4, 3-6, 10-4 से मात दे तीसरी बार अपनी टीम को 13-11 से खिताब दिलाने में मदद की।

मैच के बाद ज्वेरेव ने कहा, "यह मेरे लिए अविश्वसनीय सप्ताहांत रहा। रोजर फेडरर और राफेल नडाल टाई ब्रेक मैच से पहले लॉकर रूम में मुझ पर चिल्ला रहे थे और कह रहे थे कि मैं इस सीजन को अपने पक्ष में बदल सकता हूं। इन सभी खिलाड़ियों के बिना यह मुमकिन नहीं हो सकता था।"

उन्होंने कहा, "यह बेहद खास है। खासकर इन लोगों के साथ खेलना और आखिरी मैच में उनका मुझपर विश्वास बनाए रखना विशेष है।"

वहीं फेडरर ने कहा, "टीम यूरोप शानदार रही है। हमने जिस तरह से लड़ाई लड़ी और जिस तरह से खेली वो लाजवाब था।"