A
Hindi News खेल अन्य खेल ऑनलाइन टेनिस में सेरेना और शारापोवा को हराकर टेलर ने किए 10 लाख डॉलर दान

ऑनलाइन टेनिस में सेरेना और शारापोवा को हराकर टेलर ने किए 10 लाख डॉलर दान

सेरेना विलियम्स और मरिया शारापोवा को ऑनलाइन टेनिस चैम्पियनशिप में हराकर अमेरिका के टेलर फिट्स ने टूर्नामेंट जीता।

Taylor Fritz- India TV Hindi Image Source : GETTY Taylor Fritz

लास एंजिलिस|  टेनिस जगत की दिग्गज महिला खिलाड़ी सेरेना विलियम्स और मरिया शारापोवा को ऑनलाइन टेनिस चैम्पियनशिप में हराकर अमेरिका के टेलर फ्रिट्स ने टूर्नामेंट जीता। इस तरह टूर्नामेंट से जीती 10 लाख डॉलर ईनामी राशि को वो अमेरिका में भूखें बच्चों की मदद के लिए दान कर देंगे। 

दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी फ्रिट्स, सोशल मीडिया स्टार एडिसन रे ने जापान के केइ निशिकोरि और डीजे स्टीव ओकी को हराकर ‘स्टे एट होम स्लैम’ चैलेंज जीता।

इसमें वीनस विलियम्स और नाओमी ओसाका ने भी भाग लिया था। जबकि जॉन मैकेनरो ने इसकी कमेंट्री की।

ये भी पढ़ें : निक कर्गियोस ने राफेल नडाल को भेजा इंस्टाग्राम लाइव चैट का निमंत्रण, टेनिस कोर्ट में रहे हैं तनावपूर्ण संबंध

फ्रिट्स और रे ने ईनामी राशि ‘नो किट हंगरी’ को दी जो अमेरिका में बच्चों में भुखमरी से बचाव के लिये काम कर रहा है। सभी प्रतियोगियों को अपनी पसंदीदा चैरिटी को देने के लिये 25000 डॉलर मिले थे।