A
Hindi News खेल अन्य खेल टेबल टेनिस: जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, पदक हुआ पक्का

टेबल टेनिस: जूनियर एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचा भारत, पदक हुआ पक्का

चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार को भारत का सामना चीन से होगा। 

Table Tennis- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGE Table Tennis

नई दिल्ली। भारतीय खिलाड़ियों ने मंगोलिया के उलानबतार में जारी 22वीं एशियाई जूनियर टेबल टेनिस चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए रजत पदक पक्का कर दिया है। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में कोरिया को 3-2 से हराकर रजत पदक पक्का किया और साथ ही इस साल नवंबर में थाईलैंड में होने वाली विश्व जूनियर चैंपियनशिप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया। 

चैंपियनशिप के फाइनल में बुधवार को भारत का सामना चीन से होगा। चीन ने दूसरे सेमीफाइनल मुकाबले में ताइपे को 3-0 से शिकस्त देकर फाइनल में कदम रखा। 

दूसरी सीड भारतीय टीम लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है। 

इससे पहले लड़कियों की जूनियर टीम को क्वार्टर फाइनल में जापान के हाथों 0-3 से हार का सामना करना पड़ा।