बासेल| ओलंपिक क्वालीफिकेशन की उम्मीद लगाये भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत को स्विस ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में शुक्रवार को मलेशिया के ली जी जिया से सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा।
पिछले सत्र के उपविजेता प्रणीत 45 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले को 14-21 17-21 से हार गये।
अजय जयराम को अंतिम आठ के मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुन्लावुत वितिदसर्न ने एक तरफा मुकाबले में 21-9, 21-6 से हराया।
इससे पहले सात्विकसाइराज रंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल के कड़े मुकाबले में मलेशिया की पांचवी वरीयता प्राप्त तान कियान मेंग और लाई पेई जिंग की जोड़ी से 17-21 21-16 8-21 से हार गयी।