A
Hindi News खेल अन्य खेल Swiss Open Badminton : प्रणीत, जयराम और सात्विक व अश्विनी की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में मिली हार

Swiss Open Badminton : प्रणीत, जयराम और सात्विक व अश्विनी की जोड़ी को क्वार्टर फाइनल में मिली हार

अजय जयराम को अंतिम आठ के मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुन्लावुत वितिदसर्न ने एक तरफा मुकाबले में 21-9, 21-6 से हराया। 

Ajay Jayram- India TV Hindi Image Source : GETTY Ajay Jayram

बासेल| ओलंपिक क्वालीफिकेशन की उम्मीद लगाये भारतीय खिलाड़ी बी साई प्रणीत को स्विस ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता में शुक्रवार को मलेशिया के ली जी जिया से सीधे गेमों में हार का सामना करना पड़ा। 

पिछले सत्र के उपविजेता प्रणीत 45 मिनट तक चले क्वार्टर फाइनल मुकाबले को 14-21 17-21 से हार गये। 

अजय जयराम को अंतिम आठ के मुकाबले में आठवीं वरीयता प्राप्त थाईलैंड के कुन्लावुत वितिदसर्न ने एक तरफा मुकाबले में 21-9, 21-6 से हराया। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : जेम्स एंडरसन के अनुभव के आगे फीकी पड़ी ऋषभ पंत की चमक

इससे पहले सात्विकसाइराज रंकिरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी क्वार्टर फाइनल के कड़े मुकाबले में मलेशिया की पांचवी वरीयता प्राप्त तान कियान मेंग और लाई पेई जिंग की जोड़ी से 17-21 21-16 8-21 से हार गयी। 

ये भी पढ़ें - IND vs ENG : ऋषभ पंत ने लगाया तेज तर्रार चौका तो गुस्से में बेन स्टोक्स ने मैदान पर कर दी ये हरकत