A
Hindi News खेल अन्य खेल पीवी सिंधु ने लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, तेजस उड़ाने वाली पहली महिला बनीं

पीवी सिंधु ने लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, तेजस उड़ाने वाली पहली महिला बनीं

विमान के पायलट ग्रुप कैप्टन सिद्धार्थ सिंह थे जबकि सिंधु कॉकपिट में को-पायलट की भूमिका में बैठीं।

पीवी सिंधु ने लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, तेजस उड़ाने वाली पहली महिला बनीं- India TV Hindi Image Source : TWITTER पीवी सिंधु ने लड़ाकू विमान में भरी उड़ान, तेजस उड़ाने वाली पहली महिला बनीं

बंगलुरू। भारत की अग्रणी महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने शनिवार को यहां एरो इंडिया शो के दौरान भारत में बने हल्के लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस में उड़ान भरी। सिंधु ने 40 मिनट विमान में बिताने के बाद कहा, "विमान में उड़ान भरने का अनुभव शानदार रहा। कप्तान ने कई कलात्मक चीजें कीं, जिसमें लूप भी शामिल है।"

विमान के पायलट ग्रुप कैप्टन सिद्धार्थ सिंह थे जबकि सिंधु कॉकपिट में को-पायलट की भूमिका में बैठीं। 

भारतीय वायु सेना (आईएएफ) के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, "यह एक मध्यम ऊंचाई पर उड़ने वाला विमान था और अधिकतम पांच किलोमीटर की ऊंचाई तक गया।" थलसेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने भी गुरुवार को इस विमान में उड़ान भरी थी।