A
Hindi News खेल अन्य खेल जापान में कोरोना वायरस से सूमो पहलवान की हुई मौत

जापान में कोरोना वायरस से सूमो पहलवान की हुई मौत

कोरोना वायरस महामारी के कारण जापान के एक सूमो पहलवान की मौत हो गई है। जापान सूमो संघ (जेएसए) ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की। 

<p>जापान में कोरोना...- India TV Hindi Image Source : TWITTER- @KYODO_SPORTS_EN जापान में कोरोना वायरस से सूमो पहलवान की हुई मौत

कोरोना वायरस महामारी के कारण जापान के एक सूमो पहलवान की मौत हो गई है। जापान सूमो संघ (जेएसए) ने बुधवार को इस बात की पुष्टि की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट की अनुसार, 28 वर्षीय पहलवान सोबुशी की मौत का मामला कोविड-19 के कारण जापान में किसी सूमो पहलवान की मौत का पहला मामला है।

क्योडो न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, हैसोबुशी का पहला टेस्ट 10 अप्रैल को पॉजिटिव आया था और वह इससे पीड़ित होने वाले जापान के पहले सूमो पहलवान थे। इसके बाद 19 अप्रैल को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उन्हें टोक्यो के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

सोबुशी की मौत बुधवार को सुबह अस्पताल में हुई। सोबुशी ने 2007 में डेब्यू किया था और वह जेएसए के चौथे डिवीजन में 11वें नंबर पहुंचे थे। जापान में 25 अप्रैल को लोवर डिवीजन के चार पहलवान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। 

गौरतलब है कि जापान में करीब 16 हजार लोग अब कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं जिसमें 657 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 8 हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से मुक्त हो गए हैं। कोरोना वायरस के कारण टोक्यो में होने वाले ओलंपिक गेम्स को 1 साल के लिए टाल दिया गया है। हालांकि टोक्यो ओलंपिक के अगले साल होने पर भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं।

दुनिया भर में कोरोना वायरस के मामलों की बता करें तो  अब तक 43 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। इसमें करीब 3 लाख लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 16 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं।

(with ians inputs)