भुवनेश्वर। डिफेंडर स्टीवन टेलर को ओडिशा एफसी ने इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के 2020-21 सीजन के लिए अपना नया कप्तान नियुक्त किया है। टीम ने एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी। क्लब ने बताया कि शनिवार को हुई बैठक में टेलर को कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया गया। वह मार्कोस तेबार का स्थान लेंगे।
टीम के मुख्य कोच स्टुअर्ट बक्सटर ने बयान में कहा, "आने वाले सीजन में स्टीवन ओडिशा एफसी की कप्तानी करेंगे। उनकी युवा खिलाड़ियों को मेंटॉर करने की लगन, विजयी मानसिकता टीम को काफी मददगार साबित होगी।"
ये भी पढ़ें - PAK vs ZIM 1st T20I : मैच के दौरान वहाब रियाज ने तोड़ा आईसीसी का ये नियम, अंपायरों ने दी चेतावनी
उन्होंने कहा, "मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि वह आईएसएल के सबसे अच्छे कप्तानों में से एक होंगे और टीम उनकी योग्ताओं का ज्यादा से ज्यादा फायदा उठाना चाहेगी।"
क्लब ने सितंबर में ओडिशा एफसी से करार किया था। वह आईएसएस में अपना पहला मैच 23 नवंबर को हैदराबाद एफसी के खिलाफ खेलेंगी।