A
Hindi News खेल अन्य खेल एटीपी फाइनल्स जीतने वाले ग्रीस के पहले टेनिस खिलाड़ी बने सितसिपास

एटीपी फाइनल्स जीतने वाले ग्रीस के पहले टेनिस खिलाड़ी बने सितसिपास

ग्रीस के स्टीफानोस सितसिपास ने इस साल का एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया है और इसी के साथ वह यह खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं।

atp finals- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES एटीपी फाइनल्स जीतने वाले ग्रीस के पहले टेनिस खिलाड़ी बने सितसिपास

लंदन। ग्रीस के स्टीफानोस सितसिपास ने इस साल का एटीपी फाइनल्स का खिताब जीत लिया है और इसी के साथ वह यह खिताब जीतने वाले सबसे युवा खिलाड़ियों में से एक बन गए हैं। सितसिपास ने आस्ट्रिया के डोमिनिक थीम को 6-7(6), 6-2, 7-6(4) से मात दी। सितसिपास इस समय 21 साल तीन महीने के हैं। उनसे आगे आस्ट्रेलिया के लेटन हेविट हैं जिन्होंने 20 साल की उम्र में यह खिताब अपने नाम किया था।

समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, सितसिपास इस सफर में सिर्फ एक मैच स्पेन के राफेल नडाल से हारे थे। फाइनल में पहला सेट हारने के बाद उन्होंने दमदार वापसी की और अगले दो सेट जीत खिताब पहली बार अपने नाम किया। इस बीच उन्हें क्रैम्प्स की समस्या भी हुई। यह लगातार चौथी बार है जब एटीपी फाइनल्स को नया विजेता मिला हो।