A
Hindi News खेल अन्य खेल स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच की 5 साल बाद स्वीडन टीम में वापसी

स्टार फुटबॉलर ज्लाटन इब्राहिमोविच की 5 साल बाद स्वीडन टीम में वापसी

अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले स्टार फुटबालर ज्लाटन इब्राहिमोविच की पांच साल बाद स्वीडन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में वापसी हुई है।

Star footballer Zlatan Ibrahimovic returns to Sweden team after 5 years- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Star footballer Zlatan Ibrahimovic returns to Sweden team after 5 years

स्टॉकहोम। अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से संन्यास लेने वाले स्टार फुटबालर ज्लाटन इब्राहिमोविच की पांच साल बाद स्वीडन की राष्ट्रीय फुटबाल टीम में वापसी हुई है। इब्राहिमोविच को फीफा 2022 विश्व कप क्वालीफायर्स के लिए स्वीडन टीम में चुना गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इब्राहिमोविच ने टिवटर पर इसकी जानकारी दी है। उन्होंने लिखा, "द रिटर्न आफ गॉड।"

IND vs ENG 4th T20I : सीरीज बचाने पर होगी विराट कोहली की टोली की नजरें

स्वीडन को एस्तोनिया के खिलाफ दोस्ताना मुकाबला खेलना है। उसके बाद उसे फीफा 2022 विश्व कप क्वालीफायर्स में जॉर्जिया और कोसोवा के खिलाफ अपने मुकाबले खेलने हैं।

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के सेमीफाइनल में भिड़ेंगी सचिन-लारा की टीमें

इब्राहिमोविच ने 2001 में स्वीडन की राष्ट्रीय टीम के लिए पदार्पण किया था और यूरो 2016 के बाद संन्यास ले लिया था। उन्होंने 15 साल के अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 116 मैचों में 62 गोल किए हैं।