A
Hindi News खेल अन्य खेल खिलाड़ियों का पदक भारत के नए जुनून को दर्शाता है : पीएम नरेंद्र मोदी

खिलाड़ियों का पदक भारत के नए जुनून को दर्शाता है : पीएम नरेंद्र मोदी

उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेरी ओर से आप सभी को शुभकामनाएं। यह वह दिन था, जब भारत को मेजर ध्यान चंद जैसे स्टार मिले थे।"   

नरेंद्र मोदी- India TV Hindi Image Source : PTI नरेंद्र मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल के समय में विभिन्न प्रतियोगिताओं में देश के लिए पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को बधाई दी है। मोदी ने गुरुवार को यहां इंदिरा गांधी नेशनल स्टेडियम में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर खिलाड़ियों को अपनी शुभमकामनाएं दी और हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यान चंद को अपनी श्रद्धांजलि दी। 

उन्होंने कहा, "राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर मेरी ओर से आप सभी को शुभकामनाएं। यह वह दिन था, जब भारत को मेजर ध्यान चंद जैसे स्टार मिले थे।" 

मोदी ने कहा, "आज का दिन युवाओं को भी बधाई देने का दिन है, जो लगातार विश्व स्तर पर तिरंगे लहरा रहे हैं।" 

उन्होंने कहा, "चाहे वह बैडमिंटन हो या, टेनिस, एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, कुश्ती या फिर अन्य खेल, हमारे खिलाड़ी हमारे उम्मीदों को नई ऊंचाई दे रहे हैं। खिलाड़ियों द्वारा पदक जीतना, नए भारत के जुनून और विश्वास को दर्शाता है।" 

राष्ट्रीय खेल दिवस हर साल 29 अगस्त को मेजर ध्यान चंद की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है।

हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले ध्यान चंद ने अपने 22 साल के करियर में 400 से अधिक गोल किए थे और तीन बार ओलम्पिक में भारत को स्वर्ण पदक दिलाया था।