नयी दिल्ली: खेलमंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने पूर्व तीरंदाज अशोक सोरेन को पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता मंजूर की है। सोरेन आजीविका के लिये दिहाड़ी मजदूर के रूप में काम करने को मजबूर थे। खेल मंत्रालय ने कहा,‘‘वित्तीय सहायता खिलाड़ियों के लिये पंडित दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय कल्याण कोष से दी गई है। सोरेन फिलहाल जमशेदपुर में काफी कठिन हालात में गुजर बसर कर रहे हैं।’’
ऐसी खबरें थी कि सोरेन सरकार की ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूर के रूप में काम कर रहे थे। सोरेन ने 2008 दक्षिण एशियाई खेलों में दो गोल्ड मेडल जीते थे।
मंत्रालय ने इससे पहले अर्जुन पुरस्कार विजेता तीरंदाज लिम्बा राम को भी बीमारी के इलाज के लिये वित्तीय सहायता दी थी। इस महीने बीमार तीरंदाज गोहेला बोरो को भी पांच लाख रूपये की सहायता दी गई ।