A
Hindi News खेल अन्य खेल खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने के फैसले को सराहा

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने टोक्यो ओलंपिक स्थगित करने के फैसले को सराहा

टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फैसले का स्वागत किया और कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिहाज से यह जरूरी था।

Kiren Rijiju- India TV Hindi Image Source : TWITTER/KIRENRIJIJU Kiren Rijiju

नई दिल्ली| खेल मंत्री कीरेन रीजीजू ने कोरोना वायरस महामारी के कारण टोक्यो ओलंपिक को स्थगित करने के अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) के फैसले का स्वागत किया और कहा कि खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के लिहाज से यह जरूरी था।

रीजीजू ने ट्वीट किया, ‘‘मैं वैश्विक महामारी के चलते तोक्यो 2020 को स्थगित करने के आईओसी के फैसले का स्वागत करता हूं। यह दुनिया भर के खिलाड़ियों की भलाई के लिये जरूरी था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं सभी खिलाड़ियों से अपील करता हूं कि वे अपना दिल छोटा न करें। हम बेहतर अवसर पैदा करेंगे ताकि भारत 2021 में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करे। ’’