A
Hindi News खेल अन्य खेल खेल मंत्री ने टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर मरियप्पन को सम्मानित किया

खेल मंत्री ने टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक जीतने पर मरियप्पन को सम्मानित किया

अनुराग ठाकुर ने शनिवार को तोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता ऊंची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु को सम्मानित किया, जो स्वर्ण नहीं जीत पाने से निराश थे।

Sports Minister felicitates Mariyappan for winning silver medal at Tokyo Paralympics- India TV Hindi Image Source : TWITTER/@ANURAG_OFFICE Sports Minister felicitates Mariyappan for winning silver medal at Tokyo Paralympics

नई दिल्ली। खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने शनिवार को तोक्यो पैरालंपिक के रजत पदक विजेता ऊंची कूद के खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु को सम्मानित किया, जो स्वर्ण नहीं जीत पाने से निराश थे। पांच साल पहले रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले मरियप्पन ने इस बार टी42 वर्ग में 1.86 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ रजत पदक जीता। इस स्पर्धा में एक भारतीय, शरद कुमार ने 1.83 मीटर की सर्वश्रेष्ठ छलांग के साथ कांस्य पदक जीता। 

ठाकुर ने यहां जारी बयान में कहा, ‘‘मरिय्यपन ने रियो और अब तोक्यो में अपने प्रदर्शन से देश को गौरवान्वित किया है। मैं उन्हें बधाई देता हूं। मैं इस अवसर पर हमारे सभी पैरा खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं।’’ 

इस मौके पर मरियप्पन ने कहा, ‘‘मुझे भारत के लिए स्वर्ण जीतने की उम्मीद की थी, लेकिन आयोजन के दिन मौसम अच्छा नहीं था, जिस कारण मैं उस सपने को पूरा नहीं कर सका। मुझे विश्वास है कि मैं पेरिस में फिर से देश के लिए स्वर्ण पदक जीतूंगा।’’ 

टी42 वर्ग में उन खिलाड़ियों को रखा जाता है जिनके पैर में समस्या है, पैर की लंबाई में अंतर है, मांसपेशियों की ताकत और पैर की मूवमेंट में समस्या हो। इस वर्ग में खिलाड़ी खड़े होकर प्रतिस्पर्धा पेश करते हैं।