A
Hindi News खेल अन्य खेल ओलंपियन और पैरालंपियन को अपने केंद्रों में कोच नियुक्त करेगा साइ

ओलंपियन और पैरालंपियन को अपने केंद्रों में कोच नियुक्त करेगा साइ

साइ द्वारा जारी बयान के अनुसार ओलंपियन और पैरालंपियन सहायक कोच के तौर पर आवेदन करने योग्य हैं और पदक विजेता सीधे कोच पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं जो ग्रुप ए पद के अंतर्गत आते हैं।   

sports authority of india will appoint Olympians and Paralympians as coaches in their centers- India TV Hindi Image Source : SAI sports authority of india will appoint Olympians and Paralympians as coaches in their centers

नई दिल्ली। भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) अपने विभिन्न राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्रों में ओलंपियन और पैरालंपियन खिलाड़ियों को कोच और सहायक कोच के तौर पर नियुक्त करने को तैयार है। साइ ने यह कदम उनके योगदान को मान्यता देने के तहत उठाया है जिसके लिये प्रक्रिया शुरू हो चुकी है जिसमें 23 सहायक कोच और चार कोचों के लिये पद बनाये गये हैं। 

ये भी पढ़ें - थाइलैंड ओपन में समाप्त हुई किदांबी श्रीकांत की चुनौती, दूसरे दौर से हुए बाहर

साइ द्वारा जारी बयान के अनुसार ओलंपियन और पैरालंपियन सहायक कोच के तौर पर आवेदन करने योग्य हैं और पदक विजेता सीधे कोच पदों के लिये आवेदन कर सकते हैं जो ग्रुप ए पद के अंतर्गत आते हैं। 

बयान के अनुसार जो एथलीट अब भी सक्रिय हैं और अपना खेल करियर जारी रखना चाहते हैं तो कोच पद पर नियुक्त हुए ओलंपियन और पैरालंपियनों को अपनी ट्रेनिंग तब तक जारी रखने की अनुमति दी जायेगी जब तक वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इच्छा के अनुरूप प्रदर्शन बरकरार रखते हैं। 

ये भी पढ़ें - ISL-7 : जमशेदपुर से भिड़ने के लिए तैयार है पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर काबिज गोवा

खेल मंत्री किरेन रीजीजू ने कहा, ‘‘खेल मंत्रालय और साइ का हमारे खेल नायकों की उपलब्धियों को मान्यता देने का निरंतर प्रयास रहा है और साथ ही यह सुनिश्चित करने का भी कि वे सम्मान और आराम की जिंदगी गुजार सकें।’’ 

ये भी पढ़ें - इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर हुए करुणारत्ने, दिनेश चंडीमल बने श्रीलंका के कप्तान

उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपियन और पैरालंपियन को रोजगार देने का सरकार का फैसला उनकी देश के प्रति सेवा की सराहना करने और साथ ही खेलों से कोचिंग के लिये सर्वश्रेष्ठ प्रतिभाओं को आकर्षित करने का भी तरीका है। कोच खेलों के लिये काफी अहम हैं और हमें कोच के तौर पर सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को नियुक्त करने की जरूरत है।’’