A
Hindi News खेल अन्य खेल फेडरर और नडाल के साथ मिलकर कम रैंकिग वाले खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं जोकोविच

फेडरर और नडाल के साथ मिलकर कम रैंकिग वाले खिलाड़ियों की मदद करना चाहते हैं जोकोविच

जोकोविच ने कहा कि खिलाड़ी, एटीपी टूर और चार ग्रैंडस्लैम एक साथ मिलकर खिलाड़ी राहत कोष में योगदान देंगे जिसे एटीपी बांटेगा। 

novak djokovic, rafael nadal, roger federer, coronavirus, covid-19, noval coronavirus pandemic, covi- India TV Hindi Image Source : GETTY Novak Djokovic, Rafael Nadal and Roger Federer

दुनिया के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने कहा है कि वह, रोजर फेडरर और रफेल नडाल के साथ मिलकर कोरोना वायरस महामारी के कारण खेल के ठप्प होने से जूझ रहे खिलाड़ियों की मदद करेंगे। जोकोविच ने इंस्टाग्राम पर चैट के दौरान शनिवार को अपने दोस्त और प्रतिद्वंद्वी स्टेन वावरिंका से कहा, ‘‘मैंने कुछ दिन पहले इस बारे में रोजर और रफा से बात की।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘हमने टेनिस के निकट भविष्य पर लंबी चर्चा की, क्या होने वाला है, हम कैसे योगदान दे सकते हैं और हम कैसे मदद कर सकते हैं, विशेषकर कम रैंकिंग वाले खिलाड़ियों की जिन्हें सबसे अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।’’ 

यह भी पढ़ें-  AITA ने जुलाई में घरेलू सर्किट चालू होने की उम्मीद जताई

 

जोकोविच ने कहा, ‘‘दुनिया के अधिकतर खिलाड़ी जिनकी विश्व रैंकिंग 200, 250 और 700 या 1000 के आसपास है और महासंघ का समर्थन हासिल नहीं है, उनके पास प्रायोजक नहीं है। वे पूरी तरह से अलग थलग पड़ गए हैं।’’ 

यह भी पढ़ें- पीट सैमप्रास को फिर से खेलते देखना चाहते हैं टेनिस स्टार रोजर फेडरर

उन्होंने कहा, ‘‘जिनकी रैंकिंग 200-250, 700 तक है वे अभी टेनिस को छोड़ने के बारे में सोच रहे हैं।’’ 

जोकोविच ने कहा कि खिलाड़ी, एटीपी टूर और चार ग्रैंडस्लैम एक साथ मिलकर खिलाड़ी राहत कोष में योगदान देंगे जिसे एटीपी बांटेगा। उन्होंने कहा, ‘‘उम्मीद करते हैं कि 30 लाख डॉलर से लेकर 45 लाख डालर तक जुटाए जाएंगे जिसे खिलाड़ियों के बीच बांटा जाएगा।’’