A
Hindi News खेल अन्य खेल इंग्लैंड में अक्टूबर से फैंस को स्टेडियम में मिल सकती है एंट्री, PM ने जताई उम्मीद

इंग्लैंड में अक्टूबर से फैंस को स्टेडियम में मिल सकती है एंट्री, PM ने जताई उम्मीद

इंग्लैंड में इस साल अक्टूबर से दर्शकों को स्टेडियमों में प्रवेश करने की अनुमति मिल सकती है। कोविड-19 के कारण लगभग चार महीने तक स्थगित रहने के बाद हाल में इंग्लैंड में प्रीमियर लीग और लॉवर डिवीजन फुटबाल मैच हुए हैं। 

<p>इंग्लैंड में अक्टूबर...- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES इंग्लैंड में अक्टूबर से फैंस को स्टेडियम में मिल सकती है एंट्री, PM ने जताई उम्मीद

लंदन| इंग्लैंड में इस साल अक्टूबर से दर्शकों को स्टेडियमों में प्रवेश करने की अनुमति मिल सकती है। कोविड-19 के कारण लगभग चार महीने तक स्थगित रहने के बाद हाल में इंग्लैंड में प्रीमियर लीग और लॉवर डिवीजन फुटबाल मैच हुए हैं। साथ ही अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट की भी वापसी हुई है। ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अनुसार, अक्टूबर से दर्शकों को सुरक्षित तरीके से स्टेडियमों में जाने दिया जा सकता है।

गार्जियन की रिपोर्ट के अनुसार, जॉनसन ने संवाददाताओं से कहा, " अक्टूबर से दर्शकों को स्टेडियम में लाने का हमारा इरादा है। बहाली के सफल रहने के बाद कोविड-19 को देखते हुए सुरक्षित तरीके से दर्शकों को जाने दिया जा सकता है।"

इंग्लैंड इससे पहले कोरोना वायरस को रोकने के लिए उठाए गए कदमों का टेस्ट करना चाहता है। मार्च के बाद 26 और 27 जुलाई को डोमेस्टिक क्रिकेट पहला स्पोर्ट्स इवेंट होगा, जिसमें दर्शकों को स्टेडियम में जाने की अनुमति दी जाएगी।

ब्रिटिश खेल मंत्री नाइजल हडलस्टन ने कहा, " महीनों भर से हममें से लाखों लोगों ने अपनी टीम का समर्थन करने या एक शीर्ष-स्तरीय खेल आयोजन में भाग लेने के लिए मैच में जाने में असमर्थ होने का अहसास महसूस किया है। इसलिए मुझे खुशी है कि अब हम प्रशंसकों को अपने दरवाजे फिर से खोलने के लिए एक योजना के साथ आगे बढ़ने में सक्षम हैं।"