पेरिस: स्पेन ने रविवार को लिथुआनिया को हराकर यूरोपीय बास्केटबॉल चैम्पियनशिप 2015 खिताब जीत लिया। स्पेन ने बीते चार साल में तीसरी बार यह खिताब जीता है। स्पेनिश टीम ने फाइनल मुकाबले में लिथुआनिया को 80-63 से हराया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, पऊ गसोल ने फाइनल में 25 अंक, 12 रिबाउंड, चार असिस्ट, एक स्टील और बिना टर्नओवर के टूर्नामेंट के सबसे मूल्यवान खिलाड़ी का पुरस्कार जीता।
स्पेन ने 13 अंकों की बढ़त के साथ खाता खोला और उसे टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में लिथुआनिया से कुछ ही चुनौतियों का सामना करना पड़ा।
इससे पहले टूर्नामेंट में फ्रांस ने कांस्य पदक जीता। फ्रांस ने तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में सर्बिया 81-68 से हराया।