दक्षिण कोरिया ने मेजबान भारत से आईएसएसएफ विश्व कप में अपने खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर स्थिति को स्पष्ट करने को कहा है। भारत 15 से 26 मार्च के बीच राष्ट्रीय राजधानी में विश्व कप की मेजबानी करेगा। दक्षिण कोरिया निशानेबाजी महासंघ ने भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) के अध्यक्ष रनिंदर सिंह को पत्र लिख कहा है कि आयोजन समिति ने यूं तो 12 फरवरी को उनके खिलाड़ियों की हिस्सेदारी को लेकर आश्वासन दे दिया था लेकिन फिर भी वो भारत द्वारा 26 फरवरी को जारी की गई यातायात चेतावनी के बाद अधिक स्पष्टता चाहते हैं।
कोरिया निशानेबाजी महासंघ के महासचिव योंगजाए ली ने लिखा, "मौजूदा समय में कई कोरियाई खिलाड़ी विश्व कप में न्यूनतम क्वालीफिकेश्न स्कोर (एमक्यूएस) चाहते हैं। हालांकि खिलाड़ियों और अधिकारियों में विश्व कप में खेलने को लेकर चिंता का माहौल है और उन्हें विश्व कप में खेलने को लेकर शंका है। हमने विमान के टिकट करा लिए हैं और वीजा फीस भी दे दी है।"
उन्होंने कहा, "हमें जल्दी से जल्दी महासंघ और आयोजन समिति से निर्देश मिलने का इंतजार है। कोरोनोवायरस को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट करें।"
इस संबंध में रनिंदर से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं लगा।
केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बुधवार को नई यातायात चेतावनी जारी की है जिसमें उसने दक्षिण कोरिया, ईरान, इटली में जाने से मनाही की है। यह चेतावनी इन जगहों पर फैले कोरोनोवायरस के कारण जारी की गई है।
चेतवानी में साथ ही लिखा गया है कि 10 फरवरी के बाद इन तीन देशों से जो लोग आए हैं उन्हें 14 दिन के लिए अलग रखा जाए।
एनआरएआई अध्यक्ष ने बुधवार को कहा था कि चीन, ताइवान, हांगकांग, मकाऊ और उत्तरी कोरिया ने कोरोनोवायरस के कारण विश्व कप से नाम वापस ले लिया है।