A
Hindi News खेल अन्य खेल दक्षिण कोरिया के विश्व कप 2002 के स्टार यू सांग चुल का हुआ निधन

दक्षिण कोरिया के विश्व कप 2002 के स्टार यू सांग चुल का हुआ निधन

विश्व कप 2002 में दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को भी हराया था। उसने अंतिम 16 में इटली को गोल्डन गोल के दम पर पराजित किया और फिर क्वार्टर फाइनल में स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी जहां उसे जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था।

South Korea, World Cup 2002, Yu Sang Chul- India TV Hindi Image Source : GETTY Yu Sang Chul

दक्षिण कोरिया को विश्व कप 2002 के सेमीफाइनल में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाने वाले यू सांग चुल का लंबे समय तक अग्नाशय कैंसर से जूझने के बाद निधन हो गया। वह 49 वर्ष के थे। मिडफील्डर यू ने 1994 से 2005 के बीच दक्षिण कोरिया की तरफ से 124 मैच खेले। उन्होंने इस बीच 18 गोल किये। 

उन्होंने पोलैंड के खिलाफ विश्व कप 2002 में 2—0 की जीत में गोल दागा था। यह दक्षिण कोरिया की विश्व कप में पहली जीत थी। कोरियाई फुटबॉल संघ ने सोमवार को सोशल मीडिया पर जारी संदेश में कहा, ''हम हमेशा आपके उस दिन के जश्न को याद रखेंगे। ईश्वर आपकी आत्मा को शांति प्रदान करे। '' 

यह भी पढ़ें- नस्लीय टिप्पणी मामले में इंग्लैंड के एक और खिलाड़ी पर गिर सकती है गाज, शुरू हुई जांच

विश्व कप 2002 में दक्षिण कोरिया ने पुर्तगाल को भी हराया था। उसने अंतिम 16 में इटली को गोल्डन गोल के दम पर पराजित किया और फिर क्वार्टर फाइनल में स्पेन को पेनल्टी शूटआउट में हराकर सेमीफाइनल में जगह बनायी थी जहां उसे जर्मनी से हार का सामना करना पड़ा था। 

यू ने दक्षिण कोरिया की तरफ से सभी सात मैचों में हिस्सा लिया था और उन्हें फीफा ने 2002 विश्व कप आल स्टार टीम में शामिल किया था। उन्होंने 2005 में संन्यास लिया था।