A
Hindi News खेल अन्य खेल साउथ एशिया के एकमात्र एटीपी टूर्नामेंट 2021 टाटा ओपन की तारीख में हो सकता है बदलाव

साउथ एशिया के एकमात्र एटीपी टूर्नामेंट 2021 टाटा ओपन की तारीख में हो सकता है बदलाव

कोविड-19 महामारी के चलते एटीपी कैलेंडर में हुए बदलावों का असर 2021 टाटा ओपन महाराष्ट्र पर भी पड़ सकता है क्योंकि शनिवार को टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतार ने भी ऐसा संकेत दिया। 

Tennis- India TV Hindi Image Source : GETTY IMAGES Tennis

मुंबई| कोविड-19 महामारी के चलते एटीपी कैलेंडर में हुए बदलावों का असर 2021 टाटा ओपन महाराष्ट्र पर भी पड़ सकता है क्योंकि शनिवार को टूर्नामेंट निदेशक प्रशांत सुतार ने भी ऐसा संकेत दिया। टाटा ओपन महाराष्ट्र दक्षिण एशिया का एकमात्र एटीपी टूर टूर्नामेंट है।

इसके तीसरे चरण का आयोजन पुणे में महालुंगे बालेवाड़ी स्टेडियम में तीन से नौ फरवरी तक किया गया था। सुतार ने भारतीय टेनिस खिलाड़ी अर्जुन काधे से इंस्टा लाइव सत्र में कहा, ‘‘2021 कैलेंडर के संबंध में काफी चर्चायें चल रही हैं। एटीपी और टूर्नामेंट निदेशकों के बीच काफी बातचीत हो रही हैं। ’’

ये भी पढ़ें : कोविड-19 के कारण ATP और WTA ने टेनिस टूर के निलंबन को बढ़ाया

सुतार को हालांकि टूर्नामेंट के चौथे चरण के आयोजन का भरोसा है लेकिन उन्हें लगता है कि टूर्नामेंट की तारीखों में बदलाव करना पड़ सकता है क्योंकि इसी दौरान लीवर कप, एटीपी कप और आस्ट्रेलियाई ओपन भी पड़ेगा। उन्होंने कहा कि उन्हें अगस्त में आने वाले एटीपी कैलेंडर के पहले मसौदे का इंतजार करना होगा तभी तारीख को लेकिर स्थिति स्पष्ट होगी।