कोलकाता। भारतीय फुटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आईएम विजयन ने आई-लीग के मौजूदा सत्र को सफल करार देते हुए हुए कहा कि इससे बड़ी संख्या में स्थानीय खिलाड़ियों को मौका मिला है। भारतीय फुटबॉल के इस पूर्व दिग्गज ने कहा कि आई लीग भारतीय खिलाड़ियों को कौशल दिखाने का यह शानदार मंच है।
विजयन ने आई-लीग की आधिकारिक वेबसाइट से कहा, ‘‘मुझे आई-लीग देखना बहुत पसंद है। एआईएफएफ (अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ) ने शानदार तरीके से इस लीग का संचालन किया, खासकर खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के मामले में उन्होंने अच्छा काम किया।’’
उन्होंने कहा, ‘‘ मेरे लिये यह बात लीग को रोचक बनाती है कि इसमें बहुत सारे भारतीय खिलाड़ियों को खेलना का मौका मिला। यह देखना बहुत अच्छा रहा।’’